भगवान शिव पर चढ़ने वाला ये एक पत्ता बचा सकता है आपकी जान

नई दिल्ली। भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाला बेल पत्र स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बेल का हर हिस्सा कई तरह की स्वास्थ समस्याओं को ठीक करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बेल पत्र

जितना बेल शरीर के लिए फायदेमंद होता है उतना ही उसकी पत्तियां भी। बेल की पत्तियों में (बेल पत्र) में प्रोटीन, थायमीन, विटामिन ए, विटामिन बी और बीटा कैरोटिन जैसे अनेक तत्व पाए जाते हैं। बेल पत्र आपके त्वचा का भी ख्याल रखता है। आज हम आपको बताएंगे बेल पत्र से जुड़े हुए अन्य फायदो के बारे में-

त्वचा के लिए

-बेल पत्र का रस निकालकर उसे गुनगुने पानी में मिलाकर उसमें शहद की कुछ बूंदें डालें। अब इस मिश्रण का रोज सेवन करें। इसे पीने से आपके शरीर का खून साफ हो जाएगा और आपका चेहरे शीशे की तरह दमकने लगेगा।

-बेलपत्र का सेवन करने से आपके चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाया जा सकता है। इसके लिए बेल पत्र के रस को जीरा के साथ मिलाकर पीएं।

यह भी पढ़ें-पूरे दिन में इस ‘6 घंटे’ रहो भूखे, बॉडी में बंद हो जाएगा जहर बनना

हार्ट अटैक

बेल दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है। दिल की बीमारियों से बचने के लिए रोजाना बेल का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। इसे पीने से दिल हमेशा स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है।

बालों के लिए

-बालों से जूं को निकालने के लिए पके हुए बेल के छिलके को साफ करें और उसमें तिल के साथ कपूर मिलाएं। अब इसको रोजाना अपने बालों में लगाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही जूं से छुटकारा मिल जाएगा।

-झड़ते बालों को रोकने के लिए बेल की पत्ती को चबाकर खाएं। ऐसा करने से दो हफ्तों में ही आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें-पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में पाई जाती है ये गंभीर बीमारी, ऐसे करें बचाव

खून साफ करने के लिए

खून साफ न होने की वजह से ही हमे त्वचा संबंधित रोग होने लगते हैं। इनसे बचने के लिए और खून को साफ करने के लिए बेल के पके हुए फल को शहद और शक्कर के साथ खाना शुरू कर दें। साथ ही इसे खाने से आपका खून भी बढ़ने लगेगा।

मुंह के छाले

मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए बेल के गूदे को पानी में उबाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस ठंडे पानी से रोजाना कुल्ला करें। ऐसा करने से जल्द ही आपको मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे।

LIVE TV