खराब मौसम ने फिर रोकी भक्तों की राह, गृह मंत्री का अमरनाथ जाना रद्द

जम्मू खराब मौसम की वजह से गुरुवार को जम्मू से किसी भी तीर्थयात्री को घाटी की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

खराब मौसम

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को बालटाल ट्रैक पर हुए भूस्खलन के बाद बुधवार से ही किसी भी तीर्थयात्री को भगवती नगर यात्री निवास से रवाना होने नहीं दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि बालटाल और पहलगाम इन दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ गुफा की ओर सीमित हेलीकॉप्टर सेवाएं ही हैं।

यह भी पढेंः सुनंदा पुष्कर मामला में शशि थरूर को अग्रिम मिली जमानत

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के समाप्त होने से पहले वह विभिन्न विकास परियोजनाओं, सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था का जायजा लेंगे।

उन्होंने बुधवार को राज्यपाल एन.एन.वोहरा से राजभवन में मुलाकात की। वह यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह सचिव राजवी गौबा के साथ पहुंचे।

गौरतलब है कि 28 जून को शुरू हुई यात्रा के बाद अब तक 60,752 तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं।

LIVE TV