सेंसर बोर्ड ने बिना कट के पास किया ‘बादशाहो’, जानें वजह

फिल्म बादशाहोमुंबई। फिल्म ‘बादशाहो’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से एक भी कट लगे बिना पास कर दिया गया है। हाल ही में सीबीएफसी के अध्‍याक्ष बने प्रसून जोशी डायरेक्‍टर मिलन लू‍थरिया के लिए काफी लकी साबित हुए हैं। प्रसून ने फिल्म बादशाहो में कोई कट नहीं लगाया है। उन्‍होंने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है।

बिना कट के फिल्म के पास होने के पीछे डायरेक्‍टर मिलन का काफी हाथ है। कुछ महीनो पहले खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड के पास फिल्म भेजने से पहले मिलन खुद फिल्‍म के कई सीन पर कैंची चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Movie Review: आदर पर भारी पड़ीं आन्‍या, नहीं दिखा नाना राज कपूर वाला मैजिक

ऐसे में ये कहना गलत नहीं हागा कि मिलन की महनत व्‍यर्थ नहीं गई। बता दें, मिलन ने अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के इंटीमेट सीन पर कैंची चलाई है।

इस फिल्‍म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा लीड किरदार में हैं। फिल्‍म पर्दे पर 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Movie Review: डबल रोल के साथ ट्रिपल एक्‍शन करेगा एंटरटेन

अबतक फिल्म के चार गाने ‘सोचा है’ ‘मेरे रश्‍क-ए-कमर’, ‘पि‍या मोरे’ और ‘होशियार रहना’ लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्‍म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी लॉन्‍च हो चुका है।

ट्रेलर और टीजर दोनों ही काफी जबरदस्‍त है। दोनों में फुलऑन एक्‍शन देखने को मिला है। ट्रेलर में पूरी स्‍टार कास्‍ट की झलक दिखी है। ट्रेलर और टीजर दोनों में ही डायलॉग्‍स का अच्‍छा इस्‍तेमाल हुआ है।

 

LIVE TV