यूपी पहुंची मूर्तियों पर लड़ाई की आग, तोड़ी गई अंबेडकर की प्रतिमा

मेरठ। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति तोड़ने से फैली आग अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना क्षेत्र में बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है।

बी. आर. अंबेडकर

इलाके के लोगों से पता चला है कि मेरठ में कुछ शरारती तत्वों द्वारा देर रात को अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया है। जिसके बाद लोगों ने इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया और मूर्ति को बदलवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तोड़ने से उबाल, मोदी और गृह मंत्रालय हुआ लाल

इस मौके पर सीओ मवाना भी पहुंचे। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मु्र्ति को बदलवाने का आश्वासन भी दिया है।

बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में दलित विचारक पेरियार और दक्षिण कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया जा चूका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह इस तरह की घटना का कतई समर्थन नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें : सरेंडर के लिए अंडरनवर्ल्ड डॉन ने रखी शर्त, जो पूरी न कर पाएगी भारत सरकार!

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई है। गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को इस तरह के मामले में सख्ती से निपटने की बात कही गई है। इस घटना को लेकर पीएम ने गृहमंत्री से बातचीत की है।

LIVE TV