आजम खान को लंबे अरसे बाद मिली रिहाई, 14 दिनों बाद पुन: जा सकते हैं जेल

सपा के वरीष्ठ नेता आजम खान को गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार यानी आज सुबह सीतापुर कारागार से रिहाई भी हो गई।

बता दें कि सुप्रीमकोर्ट ने आजम खान को कल 89 वें मामले में अंतरिम जमानत दे दी, जिसके बाद देर रात उनकी रिहाई का आदेश जेल पहुंचा और तमाम कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें शुक्रवार सुबह जेल से रिहाई मिली।

अभी इस अंतरिम जमानत से आजम खान या उनके समर्थकों के लिए अधिक खुशी का पल नहीं है क्योंकि उन्हें रेगुलर बेल के लिए नीचली अदालत का आश्रय लेना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रेगुलर बेल लेने के लिए कुल 14 दिन का वक्त मिला है। अगर उन्हें सत्र न्यायालय से जमानत नहीं मिली तो उन्हें फिर जेल पड़ेगा।

आजम खान के रिहाई के वक्त उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और अदीब साथ में मौजूद हैं, जो कि उनके रिहाई से पहले ही गेट पर प्रतीक्षा कर रहे थे। हालांकि उनके रिहाई से पहले जेल के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ था, जिसमें पहले पंक्ती में प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल यादव भी मौजूद हैं, जो सुबह ही सीतापुर जेल पुहंच गए थे।

गौरतलब है कि इस रिहाई के बाद वो किसी से यानी मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात न करें, यही वजह है कि उनकी कार का शीशा नीचे नहीं हुआ और उन्होंने किसी से भी बात नहीं की। आजम खां एक सफेद कार में बैठकर बेटों के साथ जेल से रवाना हो गए हैं।