अजान की आवाज सुनते ही रुक गए मोदी, आजम ने कहा- ‘ये अल्लाह का खौफ’

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से तीन राज्यों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान जब उनके कानों में अजान की आवाज सुनाई दी. उन्होंने थोड़ी देर के लिए अपना भाषण बीच में रोक दिया. भले ही पीएम मोदी ने इस काम से सभी का दिल जीत लिया हो लेकिन उनका ये काम एक मुस्लिम नेता को नागवार गुजरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने तंज कसते हुए कहा है कि यह तुष्टिकरण नहीं बल्कि अल्लाह का खौफ है.

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हिल गया योगी का सिंघासन, बुआ-भतीजे ने वो किया जो कभी नहीं हुआ

उत्तर-पूर्व में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद शनिवार शाम को पीएम मोदी दिल्ली में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उसी वक्त अजान की वजह से उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया था. जिसके बाद उन्होंने दोबारा अपना भाषण ‘भारत माता की जय’ के जयकारे से शुरू किया.

इसके अलावा पीएम मोदी ने त्रिपुरा और वाम दल शासित प्रदेशों में राजनीतिक हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं की याद में मौन रखा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्बानी दी है, जिसके वजह से आज समूचे पूरे देश में केशरिया रंग नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर में मानवता शर्मसार, 11 वर्षीय छात्रा की दुराचार के बाद हत्या

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में जब से करिश्माई प्रदर्शन दिखाया है, तब से देश के सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं का होश उड़ा गया है. मोदी लहर में पार्टी के इस जीत को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. जिसके चलते नेता अपना आपा खोते हुए लगातार पीएम मोदी पर प्रहार कर रहे हैं.

LIVE TV