आजम खान ने चुनाव आयोग से की अपील, बोले- ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी को घोषित कर दे विजेता

रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव के बीच प्रशासन पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है, अब पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान भी रामपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पत्नी और इस शहर की पूर्व सांसद पूर्व विधायक को भी उन्होंने नहीं बख्शा है, यह वार्निंग दी है कि अपने घरों में रहो। हमारी पत्नी को भी यह वार्निंग दी है कि बाहर मत निकलना, महिलाओं के साथ ऐसी अभद्रता, अमानवीयता और शर्मनाक बर्ताव मेरे ख्याल से किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता है।

पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़े- आजम
आजम खां ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़े हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता की है। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भीम आमी के चंद्रशेखर भी आने वाले हैं। आजम ने सवाल उठाया कि आखिर ये किस बात के लिए रामपुर आ रहे हैं जब यहां चुनाव ही नहीं हो रहा है। यहां तो पुलिस ने दहशत का माहौल बना रखा है।

डिंपल यादव के लिए इटावा रेलवे स्टेशन में एनाउंसमेंट से हुआ चुनाव प्रचार,निर्वाचन आयोग में दर्ज होगी शिकायत

उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता है। उन्होंने रामपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुझे मत बचाइए। मैं तो सजायाफ्ता हूं, चुनाव तो लड़ नहीं सकता हूं। मुझे तो वोट डालने का भी अधिकार नहीं है। लेकिन अपने नामों को जिनकी वजह से आपकी पहचान है, उनको बचा लीजिए। आजम ने कहा कि यह न तो कटाक्ष है और न ही नसीहत। यह दर्दमंदाना अपील है क्योंकि वो बहन-बेटियां, वो मांएं आप ही की हैं जिनके साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा है।  पुलिस ने उनसे कहा है कि घर से बाहर मत निकलना। सपा नेता ने कहा है कि अगर ऐसा ही चुनाव कराना है तो चुनाव आयोग भाजपा प्रत्याशी को जीता हुआ घोषित कर दे।

LIVE TV