अगर आप हैं मुंह के छालों से परेशान तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार  

मुंह के छालोंहर किसी को खाने का शौक होता है। आपके घर में तरह-तरह के लजीज पकवान आपके सामने हो लेकिन कमबख्त मुंह के छालों ने आपको परेशान कर रखा हो? तो घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई आयुर्वेदिक और घरेलू उपचार हैं जिनकी मदद से हम मुंह के छालों से छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- सिर्फ 10 दिन पी कर देखिए हल्दी वाला ये खास पानी, चमक उठेगी रंगत, दमक उठेगी त्वचा

आईये जानते है मुंह के छालें दूर करने के आयुर्वेदिक उपचार-

  1. गुनगुने पानी में एक चम्मच शुद्ध नमक मिला कर घोल बना लें। और फिर उस को थोड़ा थोड़ा कर के मुंह में घूमाये, और फिर बाहर उगल दें।
  2. नीम का दातुन करने से भी मुंह के छालों में राहत मिल जाती है। नीम के पत्तों का रस भी मुंह के छालों पर लगाया जा सकता है।
  3. अरहर दाल को एकदम बारीक पीस कर मुंह में पड़े छालों पर लगाया जाए तो दर्द में तुरंत राहत मिलेगी और कुछ दिन में मुंह के छाले ठीक भी हो जाएंगे। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार करना चाहिए।
  4. नीम के पतों का रस मुंह के छालों पर लगाने से भी आराम मिलेगा।
  5. बेर के पत्तों का काढ़ा बना कर उस से कुल्ला करने से मुंह की गर्मी दूर हो जाती है।
  6. शहद को मुंह के छालों में लगाने से भी मुंह को ठंडक मिलेगी और छाले दूर होंगे।
  7. बर्फ के छोटे टुकड़े मुंह के छालों पर लगा कर लार टपका देने से मुंह की गर्मी निकाल जाती है।
  8. अपामार्ग की जड़ का काढ़ा सेंध नमक मिला कर तैयार कर के उस काढ़े से कुल्ला करने से मुंह के छाले मिट जाते हैं।
  9. बेकिंग सोडा में अंजुली भर पानी मिला कर पेस्ट बना लें, और छालों पर लगा दें। इस प्रक्रिया से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
  10. इलायची को पीस कर उसमे शहद मिला कर, मिश्रण तैयार कर के, उसे छालों पर लगाने से मुंह को आराम मिलता है।
  11. एक चम्मच हल्दी पावडर को एक गिलास गुनगुने पानी में मिला कर घोल तैयार कर के उसके गरारे करने से मुंह के छाले दूर हो जाते है।
  12. हरे धनिये को पीस कर उसका रस निकाल कर उसे मुंह के छालों पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें:-पुरानी से पुरानी गठिया को सिर्फ दस दिन में ठीक करेगा यह प्राचीन नुस्खा

देखें वीडियो:-

LIVE TV