AYODHYA: ट्रस्ट ने भेजा पीएम मोदी को निमंत्रण,2 जुलाई को हो सकता हैं भूमि पूजन
राममंदिर के शिलान्याश का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा |

संतो व गुरुओं का कहना हैं कि 2 जुलाई को सबसे आनंद योग दिन हैं उसमें राम मंदि का भूमि पूजन फलदायक होगा | जैसा की बताया गया है कि चतुर्मास से पहले ही प्रधानमंत्री के अयोध्या आने की संभावना हैं | रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अब मंदिर के लिए भूमि पूजन का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि भूमि पूजन के लिए दो जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ सकते हैं।
श्रीराजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इसके लिए आमंत्रण दिया है। दो जुलाई को चातुर्मास लग रहा है। उनका कहना है इसके बाद 4 महीने तक कोई शुभ काम नहीं होगा| ऐसे में एकदम सही रहेगा की देवतओं के शयन से पहले भूमि पूजन हो जाए|

ज्योतिषाचार्य पंडित कौशल्यानंद वर्धन भी बताते हैं कि देवशयनी एकादशी 30 जून की शाम 6:45 बजे लगेगी जो एक जुलाई को पूरे दिन रहेगी। इस उत्सव के क्रम में दो जुलाई को गुरू अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग पड़ रहा है | इस दिन आनंद योग भी है, जो शुभ कार्यों के लिए सबसे लाभदयक होगा माना जाता है |