राजधानी लखनऊ में दबंगो का कहर जारी, मूंगफली मंडी में दुकानदार को किया लहूलुहान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर II का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग युवक दुकानदार के साथ मारपीट कर रहा है. साथ ही गाली-गलौच भी कर रहा है.

ये वायरल वीडियो लखनऊ के गल्लामंडी चौकी क्षेत्र के गल्लामंडी इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक किराना दुकान पर कुछ दबंगो ने दुकानदार के साथ मारपीट की. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हक कि दबंग लाठी डंडे के साथ आते है और दुकानदार को पकड़कर बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे है. इसके साथ ही कुछ और युवक दुकानदार के परिजनों को इधर-उधर खींच रहे हैं. वहीं इस मारपीट में दुकानदार और परिजनों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब इसकी शिकायत लेकर अलीगंज थाने पहुंचे तो वहाँ भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस मारपीट की वारदात को तीन दिन बीत चुके है लेकिन थाने में FIR तक नहीं दर्ज हुई है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उल्टा समझौते की लिए दबाव बना रही है। अब पीड़ित परिवार आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे है।