देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के ‘पीएम मोदी के रिटायर होने’ के दावे को खारिज किया..

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी शिवसेना नेता संजय राउत के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आई है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय गए थे और संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश दिया था कि वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, “2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।” मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी बने रहेंगे।” देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जब नेता सक्रिय हो तो उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है। उन्होंने राउत के इस दावे का हवाला देते हुए कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा, कहा, “हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित हो, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है।

संजय राउत ने किया दावा

सोमवार को राउत ने दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। राउत ने दावा किया, ‘‘वह (मोदी) संभवत: सितंबर में अपना सेवानिवृत्ति आवेदन लिखने के लिए आरएसएस मुख्यालय गए होंगे।’’ उनका इशारा सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ नेताओं के 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने की ओर था। धानमंत्री मोदी इस वर्ष सितम्बर में 75 वर्ष के हो जायेंगे। प्रधानमंत्री बनने के 11 साल बाद नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय के अपने पहले दौरे में मोदी ने संघ को भारत की अमर संस्कृति का ‘वटवृक्ष’ बताया।

LIVE TV