
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। राज्य के पुलवामा जिले पर आतंकियों ने जवानों पर 6 ग्रेनेड बम फेंके। यह घटना त्राल बस स्टैंड पर हुई है। इस घटना में 8 नागरिकों को चोटें आईं हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड के जरिए हमले के मामले बढ़े हैं।
दक्षिण कश्मीर जिला पुलवामा के अवंतीपोरा में त्राल बस स्टैंड पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में 8 लोग घायल हुआ हैं। हमले के बाद आतंकवादी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। बतादें कि पिछले 3 दिनों के भीतर घाटी में यह तीसरा ग्रेनेड हमला है। इन सभी हमलों में एक सीआरपीएफ जवान समेत 9 लोग घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्राल बस स्टैंड पर यह ग्रेनेड आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए फेंका था। ग्रेनेड निशाने पर न गिरकर दूसरी ओर सड़क पर फट गया था। इसकी चपेट में से वहां से गुजर रहे करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रेनेड फटने के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर हमलावर आतंकी वहां से फरार हो गए। ऐसे में सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों के भीतर कश्मीर घाटी में यह तीसरा ग्रेनेड हमला है। गत शुक्रवार शाम को आतंकवदियों ने श्रीनगर के बायपास क्षेत्र छनपोरा में स्थित एसएसबी कैंप के पास ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों ने एसएसबी की 14 बटालियन के कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था। ग्रेनेड हमले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु हमलावरों का कोई पता नहीं चला।
इससे एक दिन पहले यानी गत वीरवार को भी जिला अनंतनाग के संगम इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 90 बटालियन के गश्ती दल को निशाना बनाते हुए यूबीजीएल ग्रेनेड दागा था। इस हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों के कसते शिकंजे से वे बौखला गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए अपने हमलों में वृद्धि की है। यह भी पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं ने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह इन हमलों के दौरान आम लोगों के वहां मौजूद होने की परवाह भी न करें। यही वजह है कि आतंकवादी हमलों में अब आम लोग भी निशाना बन रहे हैं।