…जब अविका गौर छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, जानिए वजह

अविका गौरमुंबई: ‘बालिका वधू’ से चर्चित हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने बताया कि एक समय ऐसा था जब वह अभिनय छोड़कर फिल्मों के निर्देशन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी। ‘ससुराल सिमर का’ की अभिनेत्री ने कुछ समय का ब्रेक लिया था, लेकिन इसलिए नहीं क्योंकि उन्हें अभिनय के प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे।

अविका ने कहा, “मैंने कुछ शोज ठुकरा दिए थे क्योंकि मैं टीवी पर वापसी के लिए तैयार नहीं थी। इसका यही सबसे बड़ा कारण था न कि यह कि इन शोज की कहानियां खराब थी। मैने फिल्म निर्माण का अध्ययन करने और फिल्म निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक लिया था। मैं फिल्म महोत्सवों में भी शामिल हो रही थी। मैं सोच विचार करना चाहती थी कि मैं आगे अभिनय करना चाहती हूं या नहीं।”

उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं निर्देशन पर इतना ध्यान दे रही थी कि मैं कहती थी कि मैं अभिनय नहीं करना चाहती, मैं एक निर्देशक हूं। अब मुझे लगता है कि मैं दोनों चीजें कर सकती हूं।”

यह भी पढ़ें : शांतनु माहेश्वरी करेंगे रियलिटी शो की मेजबानी, प्यार के पंछियों को लाएंगे पास

अविका और अभिनेता मनीष रायसिंघानी ने पिछले वर्ष 69वें कान्स फिल्म महोत्सव के शॉर्ट फिल्म कॉर्नर में अपनी लघु फिल्म ‘अनकही बातें’ का पोस्टर लॉन्च किया था।

वर्तमान में वह धारावाहिक ‘लाडो – वीरपुर की मर्दानी’ में एक लॉ की छात्रा की भूमिका में हैं।

LIVE TV