Avengers Endgame में होने वाला है अनोखा हादसा, मार्वेल ने दिया हिंट

नई दिल्ली : साल की सबसे बड़ी फिल्म मार्वेल की Avengers Endgame 26 तारीख को रिलीज होने जा रही है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म का भारत में भी काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

पिछले कुछ हफ्तों से मेकर्स लगातार इसके पोस्टर और टीजर वीडियो रिलीज कर रहे हैं। सभी अपने-अपने गणित और कयास लगा रहे हैं कि इस पार्ट में फिल्म क्या लेकर आने वाली है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फैन्स काफी हद तक चिंतित नजर आए थे लेकिन फिर वक्त के साथ उनको राहत की सांस आई।

फैन्स की चिंता का कारण था फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई आयरन मैन की आशंकित मौत। ट्रेलर वीडियो में ऐसी आशंका जताई गई थी कि फैन्स का फेवरिट टोनी स्टार्क यानि आयरन मैन इस पार्ट में अपनी जान गंवा देगा।

जहां फैन्स अपने फेवरिट सुपरहीरो के बचने को लेकर राहत की सांस ले रहे थे वहीं अब एक नए वीडयो ने आयरन मैन के फैन्स में एक बार फिर चिंता की लहर पैदा कर दी है।

मार्वेल स्टूडियो के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक के बाद एक आयरन मैन के तकरीबन सभी अवतार दिखाए गए हैं।

गौकशी करने वाले गिरोह के हौसले बुलंद, 1 महीने के अन्दर हुई यह तीसरी घटना !

वीडियो के साथ जो मैसेज दिया गया है वो काफी जिज्ञासा पैदा करने वाला है। वीडियो के साथ टैक्स्ट में लिखा गया है कि हर सफर का एक अंत होता है। यह वीडियो और यह मैसेज इस ओर इशारा करता है कि इस मार्वेल मूवी के साथ कई सारी चीजों का अंत हो जाएगा।

LIVE TV