
लॉस एंजेलिसः सुपरहीरोज से भरी हुई फिल्म ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी कमाई की थी. इस फिल्म ने प्रिव्यू के जरिए 3.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपए कमाए हैं. ये प्रिव्यू शो से चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. साथ ही इसकी पहले दिन की कमाई बेहद हैरान करने वाली है.
फिल्म ने पहले दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है. इसके 20 लाख टिकट रिलीज से पहले ही बिक गए थे. इससे पहले आई मार्वल्स की फिल्म एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन ने 2.76 करोड़ डॉलर प्रिव्यू शो से कमाए थे.
फिल्म में आयरनमैन, हल्क, थोर, स्टीव रोजर्स, ब्लैक विडो, स्पाइडरमैन, ब्लैक पेंथर आदि मिलकर विलेन थैनॉस के खिलाफ एक साथ लड़ेंगे. एवेंजर्स सिर्फ 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ेंः 35 साल बाद फिर एकजुट हुआ स्वीडन का पॉप बैंड
एवेंजर्स ने एडवांस टिकट बिक्री से करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की है. रमेश बाला ने ट्वीट के जरिए पहले दिन की कमाई के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, ”भारत में ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ कमाकर सभी को चौंकाया है. भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में ‘फेट ऑफ द फ्यूरियस’ को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है. 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग… बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पछाड़ा.”
‘बागी 2’ ने 25 करोड़ रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 के सामने एवेंजर्स बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.