नशा तस्करों पर शिकंजा कसेगी पुलिस, डीआईजी के सख्त निर्देश; बरेली रेंज के चार जिलों में 15 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

उत्तर प्रदेश के बरेली रेंज के चारों जिलों—बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत—में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जाएगा। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इसकी कमान संभालने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि नशे के सौदागरों पर कड़ा शिकंजा कसा जा सके।

बरेली में डीआईजी कार्यालय में आयोजित रेंज स्तरीय समीक्षा गोष्ठी में डीआईजी साहनी ने सभी एसपी को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गंगा स्नान और अन्य पर्व-त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया। डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि केवल छोटे प्यादों पर कार्रवाई कर कोरम पूरा करने की बजाय बड़े तस्करों को निशाना बनाया जाए, जिससे नशे के धंधे पर प्रभावी लगाम लग सके। चारों जिलों में अगले 15 दिनों तक यह विशेष अभियान निरंतर चलेगा।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने जोर देकर कहा कि अपराधियों और नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज करनी होगी। वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में गति लाने तथा लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, पॉक्सो एक्ट, हत्या, लूट, नकबजनी और वाहन चोरी जैसे गंभीर मामलों की गहन समीक्षा की गई।

सड़क हादसों में कमी लाने पर विशेष बल देते हुए डीआईजी ने ब्लैक स्पॉट्स की चिह्नीकरण और इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस में सटीक फीडिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई में किसी प्रकार की ढील न बरतने की हिदायत दी गई। साथ ही, आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए गांवों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के अलावा बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के एसपी भी मौजूद रहे। डीआईजी के इन निर्देशों से रेंज में अपराध नियंत्रण को नई गति मिलने की उम्मीद है।

LIVE TV