
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के कलिंजर गांव में चोरों ने एक मजदूर परिवार के बंद मकान को निशाना बनाया। दिवाली मनाने के बाद परिवार राजस्थान के बरसाना लौट गया था, तभी रात में चोरों ने ताले तोड़कर घर में घुसकर चोरी की सारी वारदात को अंजाम दिया। घर से करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर नेत्रपाल सक्सैना पुत्र राजाराम ने बताया कि वे दिवाली पर परिवार सहित घर लौटे थे। त्योहार के बाद वे फिर से राजस्थान के बरसाना चले गए, जहां ईंट भट्ठों पर मजदूरी करते हैं। मकान को बंद कर वे रवाना हो गए थे। सुबह परिवार के सदस्यों ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। नेत्रपाल ने अपनी बहन गायत्री को सूचना दी, जो अपने ससुराल से भाई के घर पहुंची।
गायत्री ने बताया कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। मुख्य द्वार पर लगे ताले चटकाए गए थे और अलमारी तथा बक्सों के ताले भी खुले पड़े थे। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। नेत्रपाल के अनुसार, चोरी के बाद घर की हालत देखकर परिवार सदमे में है।
पुलिस को सूचना मिलते ही अलीगंज थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। हलका इंचार्ज हिरदेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। पीड़ित परिवार ईंट भट्ठों पर मजदूरी के लिए राजस्थान जाता है, इसलिए मकान लंबे समय तक बंद रहता था। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश जारी है।





