Australia-India के बीच चल रहे वन-डे मैच के दौरान कोहली ने बनाया यह रिकार्ड, सचिन को भी छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया-भारत (Australia-India) के बीच वन-डे मैच का मुकाबला चल रहा है। बता दें कि टीम इंडिया के हाथ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज निकलती जा रही है। वहीं भारत का मान बचाने की पूरी जिम्मेदारी अब विराट कोहली (वन-डे मैच) की है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत को क्रमश: 66 और 51 रनों से हार का मुंह देखना पड़ रहा है।इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से ‘क्लीन स्वीप’ से उबरने के लिए मैदान में उतरी है। इसी बीच विराट कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धी दर्ज हुई है।

कोहली के नाम एक और वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हुआ। ICC रैंकिंग के अनुसार विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनबरा में अपनी 63 रनों की पारी के दौरान 23 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

इसके साथ ही विरोट कोहली ने सिर्फ 242 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल की। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सचिन कुल 300 पारियों में अपने 12000 रन पूरे कर पाए थे। कोहली के नाम पहले से भी कई रिकार्ड दर्ज किये जा चुके हैं। जिनमें से कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड शामिल है।

यदि बात करें विराट के वन-डे करियर की तो कोहली ने अब तक कुल 43 शतक व 59 अर्धशतक बनाए हैं। कोहली ने करीब 240 वन-डे पारियों में अपने बल्ले से 11977 रन बना चुके हैं। इसी कड़ी में सचिन सिर्फ उनसे शतक बनाने के मामले में आगे हैं।

LIVE TV