Australia के नए कानून का हो रहा विरोध,Google ने सरकार को दी सर्च इंजन बंद करने की धमकी

गूगल ने अपना गूगल सर्च इंजन बंद करने की धमकी है दी है इसके पीछे आस्ट्रेलिया में बनाया जा रहा नया कानून है। आस्ट्रेलिया में मीडिया कंपनियों को पेमेंट देने के लिए नया कानून बनाया जा रहा है। इसी कानून को लेकर टेक दिग्गज ने अपनी आपत्ति जताई है।

आस्ट्रेलियन सरकार ने मीडिया कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए एक नया कानून बनाया है। इसके तहत अगर कोई सोशल मीडिया या इंटरनेट कंपनी किसी मीडिया हाउस के आर्टिकल या कंटेंट का इस्तेमाल करती है तो उसे इसके एवज में पेमेंट करना होगा।

क्या है मामला?
आस्ट्रेलियन सरकार के इस नए कानून के खिलाफ अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने विरोध दर्ज कराया है. साथ ही साफ कर दिया है कि अगर नया कानून नहीं बदला गया तो देश में सर्च सर्विस को ही बंद कर दिया जाएगा. गूगल ने साफ कर दिया है कि सर्च में मीडिया हाउसों के आर्टिकल आते हैं तो उसके लिए कंपनी भुगतान नहीं करेगी.

गूगल की मैनेजिंग डायरेक्टर मेल सिल्वा का कहना है कि किसी भी सर्च इंजिन के लिए बिना किसी अड़चन के वेबासाइटों को लिंक करना बुनियादी काम है. अगर सर्च इंजिन में आर्टिकल या कंटेंट को आर्थिक रूप से जोड़ने वाला कानून बनता है तो गूगल के लिए सर्च सेवा बंद करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है.

आस्ट्रेलिया में एक नया कानून का मसौदा तैयार किया गया है। इसके तहत देसी मीडिया कंपनियों के कंटेंट के लिए इंटरनेट कंपनियों को पेमेंट करना होगा। पिछले साल इसी मसौदे का विरोध करते हुए सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने भी अपने प्लेटफॉर्म से न्यूज फीड बंद करने की धमकी दी थी।

LIVE TV