औरैया के स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम, अज्ञात बीमारी से हुई दो बच्चों की मौत, चार की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक गांव में अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं गांव में ही अब तक तीन बच्चे और महिला समेत चार की हालत खराब बनी हुई है। वही इस अज्ञात बीमारी के फैलने से पूरा गांव दहशत में बना हुआ है, जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

तीन दिन अंदर हुई दो बच्चों की मौत

गांव में बढ़ती बीमारी की वजह से गांव के लोगों में अब भय दिखाई पड़ रहा है. वहीं तीन दिन के भीतर दो बच्चों की मौत से गांव के लोग घर से कम ही निकल रहे हैं और दूसरे गांव के लोग गांव में जाना नहीं चाह रहे है. अब तक गांव के चार लोगों को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल है. जिन्हें कानपुर में भर्ती कराया गया हैं।

वहीं गांव में फैली बीमारी की जानकारी होने पर दूजे पुरवा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें के साथ सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों के हालात का जायजा लिया साथ ही ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कराई. वहीं साफ सफाई को लेकर ध्यान देने की बात भी ग्रामीणों से कहीं. गांव में अचानक फैली बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई लोगों के सैंपल भी लिए हैं.

LIVE TV