सुंजवां: आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत

नई दिल्ली: जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन रविवार को जारी रहा. सैन्य ऑपरेशन शुरू होने के कुछ देर बाद सुंजवां आर्मी कैंप के फैमिली क्वार्टर्स के नजदीक दो छोटे धमाके हुए. कैंप में आतंकी छिपे हुए थे. कैंप में आतंकियों की ओर से एक बार फिर गोलीबारी हुई.

सुंजवां आर्मी कैंप

ताजा अपडेट के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में छिपे 2 और आतंकवादियों को मारा गिराया है जबकि जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में सेना के 3 और जवानों के शहीद होने तथा 1 नागरिक के मारे जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

इस हमले में अब तक सेना के 5 जवान शहीद हुए हैं जबकि 4 आतंकी ढेर हुए हैं.

सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमला

इसके साथ ही सेना ने फैमिली क्वार्टर्स के चारो ओर घेराबंदी को मजबूत कर दिया है. सेना के कमांडो इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आतंक रोधी अभियान का जायजा लेने जम्मू पहुंचे रावत, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

उधर, भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत सुंजवान सैन्य शिविर में जारी आतंक रोधी अभियान का जायजा लेने के लिए रविवार को जम्मू पहुंच गए हैं. एक दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शिविर पर हमला कर दिया था.

सेना की वर्दी में आए हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के करीब 4.45 बजे शिविर पर धावा बोल दिया था. हमले में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत दो जवान शहीद हो गए और नौ अन्य घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : सेना के कैंप पर आतंकी हमला… दो जवान शहीद, छह घायल

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी फैमिली क्र्वाटरों में उस समय घुस आए जब सभी सो रहे थे.

इस हमले में कर्नल रैंक के अफसर समेत कुल 9 जवान घायल हुए हैं. शहीद जवानों में सूबेदार मदन लाल चौधरी, सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर, हवलदार हबीबउल्ला कुरैशी,  नायक मंजूर अहमद, लांस नायक मोहम्मद इकबाल शामिल है. इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई है जो कि लांस नायक मोहम्मद इकबाल के पिता हैं.

LIVE TV