Audi A4 का प्रीमियम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

लग्जरी ऑटोमेकर ऑडी इंडिया ने अपनी ए4 सेडान के तीसरे वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Audi A4 Price) करीब 40 लाख रुपये है। Audi A4 प्रीमियम वेरिएंट अब प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। नई Audi A4 को भारत में 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि Audi A4 का सबसे सस्ता वेरिएंट Audi A4 प्रीमियम है।

Audi A4 की पांचवीं पीढ़ी में ग्राहकों को नया डिजाइन और पावरफुल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। इसका इंजन 190hp की मैक्सिमम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में आपको Audi A4 के 5 एक्सटीरियर और दो इंटीरियर कलर वेरिएंट मिल जाएंगे। आपको बता दें कि ए4 के भारतीय बाजार में तीन ट्रिम्सैक हैं। इनमें प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

Audi A4 प्रीमियम की अन्य विशेषताएं

  • सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।
  • ग्लास सनरूफ के अलावा ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, ऑडी साउंड सिस्टम भी है।
  • वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट भी मिलेगा।
  • पार्किंग विज्ञापन पीएलसी और रियर व्यू कैमरा के अलावा स्वचालित एयर कंडीशनिंग है।
  • कलर डिस्प्ले के साथ 25.65 सेमी सेंट्रल एमएमआई टच स्क्रीन ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम दिया गया है।
  • चालक और सह-यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड एक्सटीरियर मिरर।
  • ऑटोमैटिक एंटी-ग्लेयर एक्शन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर भी हैं।
    स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल भी उपलब्ध कराया गया है।

लॉन्च के दौरान, ऑडी इंडिया के प्रमुख, बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि Audi A4 को जनवरी 2021 में लॉन्च होने के बाद से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। ऑडी कार ऐतिहासिक रूप से ब्रांड के लिए वॉल्यूम विक्रेता रही है। उन्होंने कहा कि 2021 में हम अपने ब्रांड ऑडी की सफलता को और यादगार बनाने के लिए इसका नया वेरिएंट Audi A4 प्रीमियम लॉन्च कर रहे हैं।

LIVE TV