गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में एक वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीणों ने पत्थरबाजी और गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप एक सिपाही की दुखद मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा और मसूरी पुलिस की संयुक्त टीम रविवार देर रात नाहल गांव में वांछित अपराधी कादिर उर्फ मंटर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस ने कादिर को उसके घर से हिरासत में ले लिया था, लेकिन तभी उसके साथियों और परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पथराव शुरू किया और गोलीबारी की, जिसमें गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लग गई।
घायल सिपाही को तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौरभ मूल रूप से शामली के निवासी थे। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि कादिर नाहल गांव का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने मसूरी पुलिस के साथ मिलकर देर रात 12 बजे छापेमारी की थी। इस दौरान हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे कादिर को घेरकर पकड़ लिया।
थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन ने इस मामले में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी तिवारी ने सिपाही सौरभ की मृत्यु की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच चल रही है।