पाकिस्तान में चीन के प्रॉजेक्ट को लगी आतंकी नजर, ग्वादर पोर्ट पर हमला
क्वेटा| पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर मजदूरों के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले में 26 लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तानी पुलिस और एजेंसियों के की मानें तो यह हमला संभवतः चीन के ‘बेल्ट ऐंड रोड’ अभियान में खलल डालने के इरादे से किया गया है. अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
पाकिस्तान में अटैक
ख़बरों के मुताबिक़ सभी घायल लोग मजदूर थे जो ग्वादर के रेस्तरां में बैठकर खाना खा रहे थे कि तभी अज्ञात आतंकियों ने हथगोले से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
उत्तर कोरिया की बढ़ती परमाणु ताकत पर लगाम कसने के लिए एक हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया
हमले में घायल हुए मजदूर पड़ोसी सिंध और पूर्वी पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं और शहर में किसी परियोजना के तहत काम कर रहे थे। खबरों के मुताबिक घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले में घायल लोगों में कम से कम 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यमन में अमेरिका हवाई हमला, अल कायदा के 5 आतंकवादी मारे गए
बीते कुछ वक्त में कुछ राष्ट्रवादी समूहों ने बलूचिस्तान में काम कर रहे सिंधी और पंजाबी मजदूरों को बलूच लोगों का रोजगार छीनने के कारण अपना निशाना बनाया है और उनपर हमले किए हैं.
पुलिस ने जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है.