‘ब्रह्मास्त्र’ के इवेंट पर रणबीर ने बताया क्यों फ्लॉप हुई उनकी फिल्म ‘शमशेरा’

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन कर रहे हैं। उनके साथ में फिल्ममेकर अयान मुखर्जी को भी देखा जा रहा है। फिल्म Brahmastra के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड कपल आलिया- रणबीर और फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में प्रेस मीट के दौरान रणबीर ने हाल ही में आई उनकी फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने का कारण बताया है। शमशेरा में रणबीर के साथ ही संजय दत्त और एक्ट्रेस वाणी कपूर भी लीड रोल में थे।

क्यों फ्लॉप हुई शमशेरा?
फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने को लेकर सवाल पूछे जाने पर रणबीर कपूर ने कहा, ‘अगर शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई तो इसका मतलब ये है कि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई। फिल्म नहीं चली क्योंकि उसका कंटेंट अच्छा नहीं था।’याद दिला दें कि इससे पहले संजय दत्त ने भी फिल्म को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा था, जिस में उन्होंने कहा था कि एक न एक दिन फिल्म को अपनी ट्राइब मिल जाएगी, जब तक मैं फिल्म से जुड़े उन लम्हों और पहलूओं संग जुड़ा रहूंगा, जो मेहनत हमने की और जो खुशी हमें मिली। संजय ने पोस्ट के आखिर में लिखा था- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।

विरोध के कारण नहीं हुए महाकाल के दर्शन
हाल ही में रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी, मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद लोगों के भारी विरोध के कारण रणबीर और आलिया दर्शन नहीं कर सके। आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को बायकॉट भी झेलना पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि जमीनी तौर पर भी असर दिख रहा है। इसका कारण रणबीर का एक पुराना इंटरव्यू बताया जा रहा है। जिसमें रणबीर यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें बीफ खाना पसंद है।

LIVE TV