अस्थमा और ब्रोंकाइटिस का काल है यह पौधा, सिगरेट की लत भी होगी दूर

अस्थमानई दिल्ली। सर्दी का मौसाम आते ही कई सारी बीमारियां भी दस्तक देने लगती हैं। सर्दियों में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, कफ जैसी कई समस्या लोगों को घेर लेती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिससे इन सभी बीमारियों से राहत पाई जा सकती है।

दरअसल लोबेलिआ नाम का पौधा कई गुणों से भरपूर होता है। लोबेलिआ को सामान्य नाम में इंडियन टोबाको और अस्थमा वीड भी कहते है।

अस्थमा वीड की कई प्रजाति पाई जाती है जिनके वैज्ञानिक नाम है Lobelia nicotianaefolia, Lobelia Inflata आदि, इसकी पत्तियों और फूलों को छाव में सुखाकर उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद के अनुसार इस तरह से पिएं मिल्क, मिलेगा दो गुना फायदा

लोबेलिआ एक अच्छा Respiratory Stimulant है जोकि अस्थमा के इलाज में उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग अस्थमा और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस में किया जाता है। ये भी माना गया है की लोबेलिआ स्मोकिंग को छुडवाने में भी सहायक होता है।

लोबेलिआ में पाया जाने वाला Lobeline(लोबेलिन) अल्कलोईड श्वास की प्रक्रीया(Stimulant Breathing) को उतेजित करता है। साथ ही ये जमे हुए कफ को भी बाहर निकालकर शवसन तंत्र को साफ करता है। बच्चो में भी अस्थमा का अटैक रोकने में lobelia काफी कारगर होती है

लोबेलिया के ऐसे इस्तेमाल से होगा फायदा-

लोबेलिया की पत्तियों और फूलों के पाउडर को लगभग 500 mg से 600 mg तक लेना होता है। यदि लोबेलिया को अदरक के रस के साथ सेवन किया जाए तो इसका प्रभाव अस्थमा में बढ़ जाता है।

लोबेलिया का एक्सट्रेक्ट कैप्सूल, टिन्चर और टी बैग्स में उपलब्ध होता है इसको कम मात्रा में शुरू करना होता है जैसे जैसे रिजल्ट मिले इसकी मात्रा बाधा सकते है ये टॉक्सिक होता है इसलिए हमेशा डोस योग्य वैद्य या डॉक्टर की राय जरुर लें ।

ध्यान दें- लोबेलिया को बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस्तेमाल न करें।

LIVE TV