एशियाई खेल: टेबल टेनिस में महिला टीम क्वार्टर फाइनल में, पुरुष टीम हारी
जकार्ता| भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को टेबल टेनिस में टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पुरुष टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने विजयी शुरूआत करते हुए कतर को पूल-ए में 3-0 से हराया। पहले मुकाबले में मोउमा दास ने भारतीय टीम का खाता खोला। उन्होंने कतर की महा अली को 11-3, 11-2, 11-4 से हराया।
इसके बाद, अहिका मुखर्जी ने दूसरे मैच में मोहम्मद अया को 11-2, 10-12, 11-2, 11-3 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दे दी।
सुतिर्था मुखर्जी ने तीसरे मैच में महा फरामार्जी को 11-3, 11-3, 11-6 से हराकर भारत की जीत पक्की की।
हालांकि टीम को इसके बाद चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। चीन ने 3-0 से मात दी।
अहिका मुखर्जी को पहले मुकाबले में चीन की मेंग चेन के खिलाफ 8-11, 11-8, 12-14, 9-11 से हार मिली। इसके बाद, दूसरे मैच में भी भारत पराजित हुआ।
दूसरे मुकाबले में युलिंग झु ने राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनिका बत्रा को 5-11, 6-11, 10-12 से मात दी और चीन को 2-0 की बढ़त दे दी।
मानयु वांग ने तीसरे मुकाबले में मधुरिका पाटकर को 4-11, 4-11, 2-11 से हराकर जीत हासिल कर इस मुकाबले में चीन को विजेता बना दिया।
भारतीय महिलाओं ने इसके बाद वापसी करते हुए ईरान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने पूल-ए के अपने अंतिम मुकाबले में ईरान को 3-1 से परास्त किया।
राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनिका बत्रा ने पहले मुकाबले में ईरान की माहशिद अशतारी को सीधे गेमों में 11-6, 11-4 और 11-3 से हराकर बेहतरीन शुरूआत की।
टेबल टेनिस में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली ईरान की पहली महिला खिलाड़ी नेदा शाहसवारी ने पांच गेम तक चले दूसरे मुकाबले में अहिका मुखर्जी को 12-10, 9-11, 11-9, 4-11, 11-5 से हराकर अपनी टीम की वापसी कराई।
तीसरे मुकाबले में मौमा दास ने मरयम सामेत को 11-7, 11-8 से मात देते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
इसके बाद, बत्रा एवं शाहसवारी के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन अंतिम गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने 11-7, 5-11, 12-14, 14-12, 11-1 से जीत दर्ज की।
महिलाओं के अलावा पुरुष टीम पहले ग्रुप मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहीं। भारतीय टीम ने ग्रुप-डी के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 3-0 से हराया।
साथियान गनाशेखरन ने पहले मैच में अल्दिन सलाह को 11-6, 11-3, 11-4 से हराकर भारतीय टीम का खाता खोला। इसके बाद, दूसरे मैच में अचंता शरथ कमल ने अबदुल्ला अलबालूशी को 11-9, 11-6, 11-5 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दे दी।
राजुल हरमीत देसाई ने तीसरे मैच में एस्सा अलबालूशी को 11-4, 11-2, 11-8 से हराया और भारत को पहला ग्रुप मैच 3-0 से जिता दिया।
लेकिन दूसरे मैच में उसे चीनी ताइपे से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को ग्रुप-डी के इस मैच में चीनी ताइपे ने 3-2 से मात दी।
यह भी पढ़े: Asian Games: हॉकी के रोमांचक मुकाबले में द. कोरिया को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
पहले मैच में अचंता शरथ कमल ने लिन युंजु को 11-8, 5-11, 12-10, 11-8 से हराकर भारतीय टीम का खाता खोला। लेकिन इसके बाद, दूसरे मैच में चुआंग चिहउआन ने साथियान गनाशेखरन को 12-10, 11-9, 11-9 से हराकर चीनी ताइपे को 1-1 की बराबरी दिला दी।
तीसरे मैच में राजुल हरमीत देसाई ने चेन चिएनेन को 11-7, 10-12, 11-7, 7-11, 13-11 से पराजित कर भारत को 2-1 की बढ़त दे दी।
चौथे मैच में अचंत शरत कमल चुआंग चिहउआन से 1-11, 8-11, 12-10, 1-11 से हार गए। वहीं पांचवें मैच में लिन यांजु ने साथियान गनाशेखरन को 11-9, 3-11, 11-9, 11-9 से हराकर 3-2 से अपनी टीम को मैच जीता दिया।