कश्मीर में खुला एशिया का पहला तैरने वाला थिएटर, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र
कश्मीर की डल झील में एशिया का पहला तैरने वाला थिएटर शुरु हो गया है। शुक्रवार से शुरु आसमां के तले इस अनोखे फिल्म थिएटर में ‘कश्मीर की कली’ के रोमांस को फिर से जीवंत किया गया। कश्मीर की खूबसूरती का दीदार करवाता हुआ यह थियेटर, यहां नई संभावनाओं के द्वार भी खोलता है।
पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डल झील में इस फ्लोटिंग थिएटर को तैयार करवाया है। थिएटर में चार बड़ी स्क्रीने लगवाई गईं हैं। पहले दिन शमी कपूर और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ दिखाई गई है। शिकारों में बैठकर दर्शकों ने फिल्म का खूब लुत्फ लिया।
यह फिल्म उत्सव एक हफ्ते तक चलने वाला है और इसमें कश्मीर से जुड़ी हुई यादगार फिल्में दिखाई जाएंगी। जिनकी शूटिंग कश्मीर में हुई हो खासतौर पर वहीं फिल्में दिखाई जाएगी। पर्यटकों के लिए यह बेहद अनूठा अनुभव रहा है।
शो प्रतिदिन शाम छह बजे से शुरू होगें। शो के दौरान दर्शकों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था है। फिल्म देखने के लिए निर्धारित शुल्क भी तय किया गया है। ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर बेहद खास और अनूठा विचार है। पहले ही दिन यहां काफी भीड़ उमड़ी जो बहुत खुशी की बात है। ठंड होने के बावजूद भी दर्शकों ने फिल्म का खूब आनंद उठाया और गाने में नटखट शमी कपूर व शर्मिला टैगोर की नोकझोंक देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
फिल्म उत्सव के आखिरी दिन श्रीनगर के एसकेआइसीसी में “झील बुला रही है” नाटक का मंचन किया गया। जिसमें मौजूद कलाकारों की भूमिका की दर्शकों ने खूब सराहना की। इसके अलावा डल झील में लेजर शो और शिकारा कार्निवल भी आयोजित हुआ। इसमें रंगमंच से जुड़े जम्मू और कश्मीर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
यह भी पढ़े-कैसे जगमगाएगी Diwali ? सरसों तेल बिना कैसे जलेगा दीपक, बिजली बिल पहले ही दे रहा करंट