
Asia Cup 2022 में भारत का दूसरा मुकाबला आज हॉन्ग कॉन्ग की टीम के साथ है। अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर आज टीम इंडिया यह मैच जीतकर सुपर चार में जगह बनाना चाहेगी। भारत के लिए यह मैच जीतना मुश्किल नहीं होगा,क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग के मुकाबले भारत काफी ज्यादा मजबूत है। लेकिन विराट,रोहित और राहुल को अपनी फॉर्म दुरुस्त कर सकते हैं।

भारत VS हांगकांग
पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगी। यह मैच जीतने पर भारतीय टीम सुपर चार में जगह बनाएगी और टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाएगी। भारत की तुलना में हॉन्ग कॉन्ग की टीम काफी कमजोर है और टीम इंडिया को यह मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों के लिए यह मुकाबला अहम साबित हो सकता है।
केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ लय में नहीं दिखे थे। ये तीनों खिलाड़ी कमजोर गेंदबाजों के सामने अपनी लय हासिल कर सकते हैं और सुपर चार के मुकाबलों के लिए तैयार हो सकते हैं।

एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच 31 अगस्त यानी बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और हॉन्ग कॉन्ग के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और मैच 7:30 बजे शुरु होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।
IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया