अफगान, अमेरिकी नेताओं ने की अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा

अशरफ गनीकाबुल| अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार शाम टेलीफोन पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से बातचीत की। इसमें अफगानिस्तान व क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की गई।

‘परमाणु उकसावे की लगातार कार्रवाई का परिणाम हो सकता है उत्तर कोरिया का विनाश’

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आपसी व क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर विचार साझा किए।

चर्चा के मुद्दों में अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति के क्रियान्वयन, अफगान रक्षा व सुरक्षा क्षेत्र व आतंकवाद से मुकाबला, भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों व चुनाव की संहिता आदि शामिल रहे।

पेंस ने अफगानिस्तान सरकार व लोगों को अमेरिका के समर्थन व साथ रहने के वादे को फिर दोहराया।

‘अफगानिस्तान को स्थिर करने में मदद करे पाकिस्तान’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाने का वादा किया था। इसके अलावा तालिबान को एक आतंकवादी समूह बताते हुए आतंकवादियों व उनके समर्थकों को निशाना बनाने की बात कही थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV