आखिरी मुकाबला यहां खेल टी20 स्पेशलिस्ट नेहरा कहेंगे टीम इंडिया को अलविदा

गेंदबाज आशीष का सन्यासनई दिल्ली। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा जल्द ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले सकते है। 38 वर्षीय नेहरा उम्र को सिर्फ एक नंबर बताकर टीम इंडिया के लिए हर मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंक देते है, लेकिन एक अखबार ने खुलासा किया है की नेहरा अगले महीने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने जा रहे। खबर के मुताबिक नेहरा के अलावा टीम से बाहर चल रहे कुछ और सीनियर खिलाड़ी भी ऐसा करने का इरादा पक्का कर चुके हैं।

गेंदबाज आशीष का सन्यास!

पीबीएल नीलामी : सायना और श्रीकांत से महंगे बीके प्रणॉय, वजह जान हर कोई हैरान

बता दें कि वर्ल्ड कप विनिंग 2011 टीम और 2003 में विश्वकप फाइनल तक का सफर तय करने वाले इस स्टार ने देश के लिए 19 साल क्रिकेट खेला है। नेहरा ने साल 1999 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद से अब तक नेहरा 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

अखबार अहमदाबाद मिरर की खबर के मुताबिक टी20 क्रिकेट में आशीष नेहरा का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। लेकिन अब वो अगले महीने दिल्ली में होने वाले मुकाबले के साथ अपने करियर पर विराम लगाएगे।

गौरतलब है कि मौजूदा समय नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने है।

भारतीय तैराक मखीजा ने जीता स्वर्ण, बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

खबर के मुताबिक इस सीरीज का एक टी20 मैच 1 नवंबर को नेहरा के होम ग्राउंड फिरोज़शाह कोटला मैदान दिल्ली पर खेला जाएगा, नेहरा यही ये अहम घोषणा करेंगे।

LIVE TV