अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, कौन होगा पंजाब में AAP का CM उम्मीदवार? जानिए यहां

आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवील ने पंजाब चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट सांसद भगवंत मान होंगे। उनके नाम के ऐलान थोड़ी देर पहले आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवील ने किया था। बता दे कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। भगवंत मान को 2017 में पार्टी का पंजाब प्रमुख बनाया गया था। पिछले लंबे समय से सीएम कैंडिडेट के दावेदार के तौर पर उनके नाम की अटकलें लगाई जा रही थी। मंगलवार वो उनके नाम पर आखिरकार मुहर लग गई।

भगवंत मान के नाम के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सरदार भगवंत मान को पंजाब में आप का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर बधाई देता हूं। पूरा पंजाब आप को एक उम्मीद के तौर पर देख रहा है। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि भगवंत हर पंजाबी के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।’

सीएम के उम्मीदवार को लेकर आम आदमी पार्टी ने लोगों से राय ली थी। आप के मुताबिक इसके लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म व्हाट्सएप और फोन के जरिए वोटिंग कराई गई थी। भगवंत मान को 93 फीसदी लोगों ने सीएम उम्मीदवार के तौर पर पसंद किया। आप के मुताबिक 21 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वोटिंग में भाग लिया।

सीएम का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भगवंत मान ने कहा कि वो पंजाब को नशा मुक्त करेंगे। साथ ही उन्होंने बेरोज़गारी खत्म करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं जब जनसभाओं में जाता हूं तो लोग मुझसे मिलकर अपना दर्द बताते हुए रो पड़ते हैं कि हमारे बच्चे गलत संगत में पड़ गए, चित्ताओं की आग ऊंची होती जा रही है, हमें बचा लो।’

भगवंत मान आगे कहते है कि, ‘मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मेरी ड्यूटी चाहे दीवारों पर पोस्टर लगाने की लगा दो, बस मेरा पंजाब ठीक कर दो। आज पंजाब के लाखों लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है। जिस पंजाब में लोग धरने दे रहे, बेरोजगारी से तंग आकर नहरों में छलांग लगा रहे हैं, युवा विदेशों की तरफ़ भाग रहा है। आप सभी उसी पंजाब की धरती पर लोगों को भंगड़े, गिद्दे डालते देखेंगे।’

आपको बता दे कि भगवंत मान को 2017 में पार्टी का पंजाब प्रमुख बनाया गया था। वो पार्टी के संसद में इकलौते चुने हुए सांसद हैं और सदन में पार्टी का नेतृत्व करते हैं। मान ने दो बार पंजाब के संगरूर से लोकसभा का चुनाव जीता है। राजनीति में आने से पहले वो जाने माने कॉमेडियन थे। कॉमेडी जगत में सुपर हिट होने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।

LIVE TV