
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के निकट चीन (China) के द्वारा गांव बसाने के दावे पर असली जानकारी सामने आ चुकी है। रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक अरुणाचल सेक्टर में एलएसी (LAC) के पास चीन द्वारा बनाए गए जिस गांव का उल्लेख पेंटागन की रिपोर्ट में किया गया है वह शुरु से ही चीन के नियंत्रण वाले इलाके में मौजूद है।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कई सालों से इस क्षेत्र में एक सेना की चौकी बना रखी है और चीनियों द्वारा किए गए विभिन्न निर्माण में काफी समय लगा है।

यह इलाका 1959 से चीन के कब्जे में –
सूत्रों ने यह भी बताया कि चीन ने गांव को उस इलाके में बनाया है जिस पर करीब छह दशक पूर्व उसका कब्जा था। इस गांव का निर्माण चीन ने उस जगह पर किया है, जहां पर 1959 में असम राइफल्स की चौकी पर कब्जा करने के बाद पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने कब्जा किया था।

विभाग ने यह भी बताया कि चीनी अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों को भारत के साथ अपने संबंधों में हस्तक्षेप नहीं करने की धमकी दी है। बता दें कि जून 2020 में LAC के निकट दोनों पक्षों में हिंसक झड़प के कारण कई सैनिकों की मौत हो गई थी। जिसमें 20 सैनिकों की मौत की जानकारी मिली थी लेकिन चीन ने इस मसले पर कभी कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि चीन ने चार सैनिकों के मरने के बाद पुरस्कार की घोषणा की थी।
यह भी पढ़े-अफगानिस्तान की स्थिति पर 8 देशों के NSA ने जताई चिंता, डोभाल की बैठक से निकलेगा हल!