Arunachal Pradesh Helicopter Crash: सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 1 पायलट की मौत

Ram Narayan Mishra

Arunachal Pradesh Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी है जबकि इसमें घायल हुए दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है।

Arunachal Pradesh के तवांग इलाके के नजदीक इंडियन आर्मी का एक चीता हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash) बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। is हादसे में एक Pilot की मौत हो गयी है। सेना के अधिकारियों ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर हुए हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव (Pilot Saurabh Yadav ) हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

वहीं, हादसे में घायल हुए चालक दल के अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद घायल हुए दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने दम तोड़ दिया। इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।सेना का यह चीता हेलीकॉप्टर चीनी सीमा के पास न्यामजंग चू (Nyamjang Chu) में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 5वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग को छोड़कर यह चीता हेलीकॉप्टर सुरवा सांबा इलाके से आ रहा था। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।

Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल में खाई में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुःख

LIVE TV