मोदी कृपा! रातों-रात करोड़पति बन गए इस गांव के लोग

नई दिल्ली। किसी गांव में रहना वाला किसान अपनी अटूट मेहनत से खेतीबाड़ी करके जीवन यापन करता है। कोशिश करता है कि उसके बच्चों को कोई कमी न रह जाए। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि यही किसान अब रातों-रात करोड़पति बन चुका है, तो आपका क्या रिएक्शन होगा। जोकि सच है।

किसी गांव में रहना वाला किसान

दरअसल, पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के एक गांव के सभी परिवार करोड़पति हो गए हैं। बोमजा गांव चीन और भूटान की सीमा से लगते तवांग जिले में स्थित है। भारतीय सेना ने यहां बेस विकसित करने के लिए गांव की 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। रक्षा मंत्रालय ने इसके एवज में ग्रामीणों के लिए 40.80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा जारी किया।

यह भी पढ़ें:- ‘आप’ ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पुलिस का हो रहा पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल

इसके बाद से गांववासियों की मानो किस्मत खुल गई है। इस खबर में सबसे दिलचस्प बात में यह है कि इस गांव में महज 31 परिवार ही रहते हैं। ऐसे में हर परिवार को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा मिला। वहीँ एक परिवार को तो सबसे ज्यादा 6.73 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है।

सबसे धनी गांवों की सूची में शामिल हुआ बोमजा

सूबे के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ग्रामीणों को मुआवजा वितरित किया। इसके साथ ही बोमजा एशिया के सबसे धनी गांवों की सूची में शामिल हो गया है। वैसे गुजरात के कच्छ जिले के माढ़ापुर गांव को भारत का सबसे धनी गांव माना जाता है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सही दिशा की ओर अग्रसर

इस परियोजना पर सीएम पेमा खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश सही दिशा की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश में विकास की रफ्तार बेहद तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति ने ही ठहराया पीएम मोदी को गलत!

खासकर सड़क मार्ग, रेल और एयर विकसित करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही डिजिटल क्षेत्र में भी राज्य प्रगति कर रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV