#bigboss11: शिल्पा शिंदे को मिली टीवी इंडस्ट्री से भारी निंदा, विकास पर बरसा लोगों का प्यार
मुंबई : बिग बॉस के घर में बीते दिन विकास पर कुछ ज्यादा ही अत्याचार हो गया है. इस हफ्ते तो बिग बॉस के धमाके थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बात इतनी बढ़ गई कि विकास ने रो-रो कर बिग बॉस का घर छोड़ने का फैसला कर लिया. भले ही बिग बॉस विकास की इस हरकत से कितने भी नाराज क्यों ना हों लेकिन बाहरी दुनिया की बात करें तो टीवी इंडस्ट्री विकास के सपोर्ट में है.
एक बार फिर घर से भागने की हरकत करके विकास बिग बॉस के दंड के पात्र बने. उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी से दूर रहना पड़ा. साथ ही घरवालों की वजह से जेल की सजा भी मिली.
पिछली बार की तरह इस बार भी उनके घर से भागने की वजह शिल्पा शिंदे बनीं. विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने तो बिग बॉस की पहले स्टेज से ही लड़ना चालू कर दिया था. शिल्पा ने टास्क के दौरान विकास की ऐसी हालत कर दी कि उन्हें ये गलत कदम उठाना पड़ा.
अली गोनी ने शिल्पा शिंदे को साइको बताते हुए विकास को स्ट्रॉंग रहने की सलाह दी.
Shilpa shinde Such a psycho u r… vikas be strong bro 👍🏼
— Aly Goni (@AlyGoni) November 2, 2017
रवि दुबे ने कहा, “कल के एपिसोड में शिल्पा और आकाश ने इंसानियत की सारी हदें पर कर दी हैं.” रवि ने आगे विकास की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी विकास ने अपनी शोभा कायम रखी. रवि ने शिल्पा और आकाश के बर्ताव पर निराशा व्यक्त करते हुए विकास की हालत पर दुःख भी जताया.
Shilpa and Akash crossed all lines of humanity in yesterday’s episode @ColorsTV
— Ravi Dubey (@_ravidubey) November 3, 2017
मनु पंजाबी ने बोला शिल्पा शिंदे और आकाश तो टैग करते हुए कहा कि,“यह अत्याचार की हद है.” उन्होंने आगे विकास और उनके झेलने के जज्बे के लिए अपना प्यार भी व्यक्त किया.
Its height of torcher.
@shilpa Shinde if that’s called Masti if that’s called majak. @akash @shilpashinde_1👎@love u @lostboyjourney👌 pic.twitter.com/tsPy85ttNa— Manu Punjabi (@manupunjabim3) November 2, 2017
My viku strongest 😁😇 @lostboy54 @ColorsTV #BB11 #VikasGupta #StayStrongVikas 🙏🏻 Thank you all… Keep the love n support flowing! https://t.co/E1swRtogQv
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 4, 2017
विकास के भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने लिखा, ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा.” इसके अलावा सिद्धार्थ ने विकास के असली मर्द होने और अपने आप को कंट्रोल करने की तारीफ भी की. सिद्धार्थ ने आगे ये भी कहा कि जिन लोगों ने विकास को धोखा दिया है उन्हें “एक-एक करके देखेंगे.’
काम्या पंजाबी भी विकास के सपोर्ट में उतरीं. उन्होंने बोला, ‘अगर घर बैठने से कोई ऐसा हो जाता है तो ऊपरवाला कभी किसी को घर ना बिठाए.’
काम्या के इस ट्वीट पर एक फैन ने रिप्लाई करते हुए कहा शिल्पा के लिए बोला, ‘ये घर बैठने से ऐसी नहीं हुई है बल्कि ऐसे होने की वजह से घर बैठी थी.” जिसके जवाब में काम्या ने फिर बोला, अब पकड़े ना सही.’
टीवी स्टार्स का इतना खुला सपोर्ट देख कर एक बात तो साफ है की विकास के मुश्किल हालत में उनके दोस्त उनके साथ खड़े हैं. अब शिल्पा को अपने गंदे मिजाज के चलते कितनी और निंदा का सामना करना पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.