#bigboss11: शिल्पा शिंदे को मिली टीवी इंडस्ट्री से भारी निंदा, विकास पर बरसा लोगों का प्यार

विकासमुंबई : बिग बॉस के घर में बीते दिन विकास पर कुछ ज्यादा ही अत्याचार हो गया है. इस हफ्ते तो बिग बॉस के धमाके थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बात इतनी बढ़ गई कि विकास ने रो-रो कर बिग बॉस का घर छोड़ने का फैसला कर लिया. भले ही बिग बॉस विकास की इस हरकत से कितने भी नाराज क्यों ना हों लेकिन बाहरी दुनिया की बात करें तो टीवी इंडस्ट्री विकास के सपोर्ट में है.

एक बार फिर घर से भागने की हरकत करके विकास बिग बॉस के दंड के पात्र बने. उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी से दूर रहना पड़ा. साथ ही घरवालों की वजह से जेल की सजा भी मिली.

पिछली बार की तरह इस बार भी उनके घर से भागने की वजह शिल्पा शिंदे बनीं. विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने तो बिग बॉस की पहले स्टेज से ही लड़ना चालू कर दिया था. शिल्पा ने टास्क के दौरान विकास की ऐसी हालत कर दी कि उन्हें ये गलत कदम उठाना पड़ा.

अली गोनी ने शिल्पा शिंदे को साइको बताते हुए विकास को स्ट्रॉंग रहने की सलाह दी.

रवि दुबे ने कहा, “कल के एपिसोड में शिल्पा और आकाश ने इंसानियत की सारी हदें पर कर दी हैं.” रवि ने आगे विकास की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी विकास ने अपनी शोभा कायम रखी. रवि ने शिल्पा और आकाश के बर्ताव पर निराशा व्यक्त करते हुए विकास की हालत पर दुःख भी जताया.

मनु पंजाबी ने बोला शिल्पा शिंदे और आकाश तो टैग करते हुए कहा कि,“यह अत्याचार की हद है.” उन्होंने आगे विकास और उनके झेलने के जज्बे के लिए अपना प्यार भी व्यक्त किया.

विकास के भाई सिद्धार्थ गुप्ता ने लिखा, ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा.” इसके अलावा सिद्धार्थ ने विकास के असली मर्द होने और अपने आप को कंट्रोल करने की तारीफ भी की. सिद्धार्थ ने आगे ये भी कहा कि जिन लोगों ने विकास को धोखा दिया है उन्हें “एक-एक करके देखेंगे.’

#supportvikasgupta #speakup ‘हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा’ A Man is not the one who uses physical strength to show his manhood but the one who possesses the strength to control his urge for the same. “You have to be a man before you can be a gentleman.” –John Wayne You are a gentleman! I know you are strong! I love you and will kill for you. Ek ek karke dekhenge ❤️ specially the ones who betrayed us. Thanks @manupunjabim3 #Repost @manupunjabim3 (@get_repost) ・・・ Its height of torcher capital words No support to @shilpa Shinde if that’s called Masti if that’s called majak I don’t support @akashdadlani @shilpashinde_1 @love u @lostboyjourney Guy’s please mind your language wherever you start writing.. if anyone i will block!! Main Manu hoon @kkundrra @sushantsinghrajput @ravidubey2312 @rithvik_d @suyyashrai @imouniroy @arjunbijlani @arjitaneja @vishal.singh786 @sargunmehta @yuvikachaudhary @abigail_pande @sanamjohar @princenarula @arjunbijlani @karanvirbohra @karan9198 @divyankatripathidahiya @vivekdahiya @rajsingharora_actor @karanwahi001 @vikrantmassey87 @kkamra @karantacker @krystledsouza @komalravani @bhax08 @siddharthhsharmaa @utkarshgupta74 guys #supportvikasgupta please.

A post shared by Siddharth Gupta (@siddharthhgupta) on Nov 2, 2017 at 2:05pm PDT

काम्या पंजाबी भी विकास के सपोर्ट में उतरीं. उन्होंने बोला, ‘अगर घर बैठने से कोई ऐसा हो जाता है तो ऊपरवाला कभी किसी को घर ना बिठाए.’

काम्या के इस ट्वीट पर एक फैन ने रिप्लाई करते हुए कहा शिल्पा के लिए बोला, ‘ये घर बैठने से ऐसी नहीं हुई है बल्कि ऐसे होने की वजह से घर बैठी थी.” जिसके जवाब में काम्या ने फिर बोला, अब पकड़े ना सही.’

टीवी स्टार्स का इतना खुला सपोर्ट देख कर एक बात तो साफ है की विकास के मुश्किल हालत में उनके दोस्त उनके साथ खड़े हैं. अब शिल्पा को अपने गंदे मिजाज के चलते कितनी और निंदा का सामना करना पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

LIVE TV