
बिग बॉस से चर्चित हुई एक्ट्रेस अर्शी खान को अक्सर सोशल मीडिया पर पकिस्तानी बुलाया जाता है। यही नहीं, कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी मिलती रही हैं। इस तरह की ट्रोलिंग से तंग आकर अर्शी खान ने अपनी पहचान का खुलासा करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।

एक मीडिया इंटरव्यू में अर्शी ने खुलासा किया है कि भले उनकी जड़े अफ़ग़ानिस्तान से जुडी हों, लेकिन वो हिन्दुस्तानी हैं। अर्शी ने बताया कि, “मैं एक अफगानी पठान हूँ और मेरा परिवार यूसुफ ज़हीर पठान जातीय समूह से है। मेरे दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे। वो भोपाल में जेलर थे। भले ही मेरी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं , लेकिन मैं इंडियन हूं।”

अर्शी ने आगे कहा कि उन्हें बहुत दुख होता है जब लोग उनकी नागरिकता को लेकर उनको निशाना बनाते हैं। पाकिस्तान को उनकी पहचान से जोड़कर देखा जाता है, जिससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, “मैं एक बार और सभी के लिए यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं हर तरह से एक भारतीय हूं। मेरे पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव सभी पहचान पत्र हैं। मैं पाकिस्तान से नहीं हूं, बल्कि भारत से ही हूं।”