बजरंग दल कार्यकर्ता ने नकली दरोगा बन की लोगों से मारपीट, हुआ गिरफ्तार

बजरंग दल कार्यकर्तारोहित गोस्वामी

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में गर्जिया झूला पुल पर बजरंग दल कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बजरंग दल कार्यकर्ता कानू रावत नकली दरोगा बन वहां घूमने आने वाले युवक युवतियों को पुलिसिया धौंस और गुण्डागर्दी के साथ अवैध वसूली करता था।

महिला ने लगाया पति पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप, केस दर्ज 

बता दे कि आरोपी कानू रावत ढिकुली का निवासी है। काफी दिनों से वह झूला पुल पर पुलिसिया दबंगई दिखाकर वहां घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ लूटपाट व मारपीट कर रहा था। एक न्यूज चैनल पर इसकी खबर दिखाए जाने पर यह खुलासा हुआ, साथ ही जिन लोगों के साथ मारपीट और अवैध वसूली की गई थी वह लोग खुलकर सामने आएं। कोतवाली रामनगर में पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए नकली दरोगा को झूलापुल से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह नए शिकार की तलाश में अपने साथियों के बैठा हुआ था।

गौरतलब है कि पीड़ित ठाकुरद्वारा यूपी निवासी रवि दो दिन पूर्व अपनी दोस्त के साथ गर्जिया मन्दिर आया था और झूला पुल भी घूमने चला गया। जहां पहले से मौजूद नकली दरोगा और सिपाही  शिकार की तलाश में बैठे हुए थे।  इन्होंने रवि को पकड़ लिया उसके साथ मारपीट की और उससे  रूपये भी लूट लिए साथ ही उसका आधार कार्ड लेकर अपने पास रख लिया। जिसके एवज में उससे 10 हज़ार रुपए ओर लाने को कहा गया। पैसा ना देने पर इनके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई।

पंद्रह दिन बाद भी नहीं मिला बाबा का सुराग, पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश

दूसरी घटना गुरूवार शाम की है जहां स्थानीय निवासी निज़ाम अपनी पत्नी को लेकर झूला पुल पर घूमने गया था। घात लगाये बैठे इन लुटेरों ने उसे पकड़ लिया उसके साथ मारपीट की। यहां तक की उसकी ऊँगली भी तोड़ डाली और उसकी जेब से रूपये निकाल लिए। दोनों पीड़ितों ने कोतवाली में इंसाफ की गुहार लगाई है। नकली दरोगा कानू रावत के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए। आरोपी को पकड़ लिया विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।       

LIVE TV