महिला ने लगाया पति पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप, केस दर्ज 

आपत्तिजनक मैसेजविशाल गर्ग
लक्सर। एक महिला ने पति पर वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। लक्सर निवासी महिला वंदना थापा खानपुर के सीएससी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर है।

BHU के कुलपति ने दी चेतावनी, कहा- जबरदस्ती छुट्टी पर जाने से अच्छा मैं इस्तीफा दे दूंगा

महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 8 माह पहले हुई थी। शादी के 2o दिन बाद पति दहेज को लेकर मारपीट व परेशान करने लगा कुछ समय के बाद विवाद होने पर अलग हो गई। उनके बीच दहेज उत्पीड़न को लेकर महिला हेल्पलाइन रुड़की में वाद चल रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि वाट्सएप ओर फेसबुक पर उसका पति उसके नाम का इस्तेमाल कर अश्लील व आपत्तिजनक फोटो शेयर कर रहा है। इससे उसकी बदनामी हो रही है। इतना ही नहीं उसका घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है।

वीडियो : मौलाना की बदजुबानी से ठनक गया हिन्दुओं का माथा, ‘श्रीराम’ को बता दिया ‘अल्लाह की पैदाइश’

वही लक्सर इंस्पेक्टर टीएस राणा का कहना है कि महिला ने अपने पति पर सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच हो रही है।

LIVE TV