
(अराधना)
अमेरिकी संसद भवन के ऊपर से गूजरे एक विमान की वजह से संसद में हड़कंप मच गया। खतरे की संभावना को देखते हुए पूलिस ने भवन को खाली कराया। विमान को देखने के बाद पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि एक ऐसे विमान जो संभावित खतरा पैदा कर सकता है, वह उसपर पर नजर रखे हुए है। हालांकि इस घटना के बाद उन्होने दूसरा बयान जारी किया।

पुलिस को नहीं थी जानकारी
WION के खबर के मुताबिक यूएस कैपिटल पुलिस ने अमेरिकी सैनिक से सवार स्काईडाईवर्स के विमान को खतरा मान रही थी। ये सैनिक वॉशिंगटन नेशनल गेम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस बात से अंजान पुलिस ने जब बुधवार को संसद भवन के ऊपर से विमान उड़ते देखा तो उन्होने संभावित खतरे का हवाला देते हुए यूएस कैपिटल को खाली करा लिया।
हाउस स्पीकर ने जाहिर की नाराजगी
इस पूरे मामले के 20 मिनट बाद पूलिस दूसरा बयान जारी कर कहा कि विमान अब कैपिटल कॉम्प्लेक्स के लिए खतरा नहीं है और पुनः प्रवेश के लिए भवन को तैयार किया जा रहा है। हाउस स्पीकर Nancy Pelosi ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के रुख को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पर्याप्त तालमेल नहीं होने के चलते बेवजह डर का माहौल उत्पन्न हुआ। Pelosi ने आगे कहा कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को इस बारे में यूएस कैपिटल पुलिस को पूर्वसूचित करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जो स्पष्ट रूप से उसकी विफलता को दर्शाता है।
‘बेहद तनावपूर्ण थे वो 15 मिनट’
इस पूरे मामले को लेकर सांसदों में भी नाराजगी व्याप्त है। सांसद लेगर फर्नांडीज ने कहा कि वो 15 मिनट हमारे लिए बेहद तनावपूर्ण थे। वहीं सांसद रेयान नोबल्स ने कहा कि जब पुलिस खतरे का हवाला देकर संसद खाली करा रही थी तो हम सभी बहुत घबरा गये थे। घटना के बाद सांसदो ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।