विनोद मेहरा के बेटे के साथ रिलेशनशिप में हैं शाहिद की ‘गर्लफ्रेंड’

मुंबई। बॉलीवुड की न्‍यू कमर तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहले ये नाम करण जौहर की वजह से खबरों में था और अब शाहिद कपूर की वजह से। तारा शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड बन गई हैं। शाहिद के फैंस को ये सुनकर घबराने की जरूरत बिल्‍कुल भी नहीं हैं। शाहिद और मीरा के बीच कोई अनबन बन नहीं है। दोनों की जिंदगी में सबकुछ बहत अच्‍छा चल रहा है। तारा, शहिद की ऑनस्‍क्रीन गर्लफ्रेंड बनी हैं।

न्‍यू कमर तारा सुतारिया

‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बतौर एक्‍ट्रेस बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली तारा को अर्जुन रेड्डी के लिए साइन कर लिया गया है। करियर के शुरुआती दौर में ही उनकी झोली में 2 बड़े प्रोजेक्‍ट आ चुके हैं। तारा भले ही एक्‍ट्रेस के तौर पर नई हैं लेकिन ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री से उनका नाता काफी पुराना है। वह इस इंडस्‍ट्री के लिए नई नहीं हैं।

ऑनस्‍क्रीन अगर वह शाहिद और टाइगर श्रॉफ जैसे स्‍टार्स की गर्लफ्रेंड बनी हैं तो रियल लाइफ में वह एक स्‍टारकिड की गर्लफ्रेंड हैं। तारा के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो साफ जाहिर होता है कि उनका कुछ बॉलीवुड हस्‍तियों से गहरा और स्‍पेशल रिश्‍ता है। खबरों के मुताबिक तारा बॉलीवुड एक्‍टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा की गर्लफ्रेंड हैं। वह रोहन को डेट कर रही हैं।

इंस्‍टाग्राम पर रोहन के साथ उनकी कई तस्‍वीरें हैं। इन तस्वीरों में दोनों की नजदीकियां और कैपशन बहुत कुछ बयां कर रहे हैं। दोनों तकरीबन एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक तसवीर के कैप्‍शन के मुताबिक रोहन और तारा पड़ोसी हैं।

बॉलीवुड में तारा बहुत पहले ही कदम रख चुकी हैं। हलांकि उनकी शुरुआती एंट्री बतौर सिंगर हुई थी। अब वह एक्‍ट्रेस बनकर फिल्मों में कहर ढाएंगी। उन्‍होंने ऋतिक रोशन की फिल्म गुजारिश और आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में गाना भी गाया है। इसके अलावा डब्‍बू रत्‍नानी के फोटोशूट में भी नजर आ चुकी है। साल 2016 में तारा वोग मैगजीन के कवर पेज पर दिखी थीं।

यह भी पढ़ें: करण की नई एक्‍ट्रेस ने मार ली बाजी, बन गई ‘अर्जुन रेड्डी’ की गर्लफ्रेंड

तारा की चंकी पांडे के भतीजे और अनन्‍या के कजिन भाई अहान पांडे से भी अच्‍छी दोस्‍ती है। उनके इंस्‍टाग्राम पर अहान के साथ की भी कई तस्‍वीरें हैं। उनमें से कुछ तस्‍वीरें फोटोशूट की हैं जिन्‍हें ‘No Bless India’ के लिए क्‍लिक किया गया था।

तारा बेहद टैलेंटेड हैं वह एक एक्‍ट्रेस होने के साथ सिंगर और बैले डांसर भी हैं। वह ब्रिटेन के रॉयल अकादमी ऑफ डांस की स्‍टूडेंट भी रह चुकी हैं। वह सोनी के रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में भी नजर आ चुकी हैं।

 

 

Home. #MyNeighbourIsHotterThanYours

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria__) on Oct 26, 2017 at 2:24am PDT

 

With my 🌞

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria__) on Sep 14, 2017 at 12:51pm PDT

 

 

 

And as always, the thing I’m proudest of, is you. Go get ’em, mon amour! #Simba

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria__) on May 5, 2017 at 7:07am PDT

LIVE TV