एप्पल ने तीन नए फ़ोन iPhone XS, XR और XS max किये लांच, है बेहतरीन खूबियों से लैस

नई दिल्ली। एप्पल सितम्बर 2018 इवेंट शुरू होने को है। इवेंट शुरू होने से पहले एक वीडियो दिखाई जा रही है जिसमे सीरी किस तरह आपकी मदद कर सकती है, यह दिखाया जा रहा है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की कंपनी सीरी में कुछ बड़े बदलाव लेकर आ सकती है। स्टीव जॉब्स थिएटर में हो रहे इस इवेंट को टीम कुक ने एप्पल और उसके प्रोडक्ट्स के बारे में बताकर शुरुआत की।

एप्पल ने तीन नए फ़ोन iPhone XS, XR और XS max किये लांच, है बेहतरीन खूबियों से लैस

टीम कुक ने इवेंट की शुरुआत एप्पल वाच के बारे में बात कर के की। उन्होंने बताया एप्पल वाच किस तरह दुनिया में कई लोगों के लिए किस तरह कनेक्टेड रहने और रोजाना के काम करने में किस तरह मदद करती है। इसके बाद जेफ ने बताया की एप्पल वाच कनेक्टेड रहने के साथ-साथ फिटनेस और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में कितनी बारीकी से काम करती है।

टीम कुक एक बार फिर स्टेज पर आए और एप्पल आइफोन 10 के बारे में बताकर अपने नए आईफोन की वीडियो शो की। फिल स्टेज पर आईफोन XS के बारे में बताने स्टेज पर आए। फ़ोन गोल्ड फिनिश के साथ आया है। गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा। फ़ोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। कंपनी के अनुसार यह अब तक का सबसे बेहतरीन डिजाईन किया गया फोन है।

इसमें 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6.5 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले में भी आएगा। इससे भी बड़ी डिस्प्ले वाले आईफोन को आइफोन को XS मैक्स का नाम दिया गया है। यह OLED डिस्प्ले है। इसी के साथ वाइड स्टीरियो साउंड दिया गया है। इसमें भी फेस आईडी भी दिया गया है। इससे भी बड़ी डिस्प्ले वाले आईफोन को आइफोन को XS मैक्स का नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लांच किया अपना नया स्मार्ट बैंड Hey+, माना जा रहा है Mi Band 3 का अपग्रेड

फोन में A12 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कंपनी के अनुसार यह किसी भी स्मार्टफोन में उपलब्ध सबसे पावरफुल चिप है। इससे मल्टीटास्किंग से लेकर बैटरी लाइफ तक में फोन की परफॉरमेंस बढ़ेगी। अब आप सीरी शॉर्टकट भी एड कर पाएँगे। फोन में AR का अनुभव भी बदल जाएगा। ब्लेड्स गेम आईफोन में इस सीजन उपलब्ध हो जाएगा। इसी के साथ यह चिप होमेकोर एप को भी सपोर्ट करेगी। इससे गेम खेलते समय रियल टाइम फीडबैक लिया जा सकेगा। इसके अलावा AR किट 2 के साथ गेम्स का AR अनुभव लिया जा सकेगा।

कैमरा: आईफोन 10s में 12MP वाइड कैमरा + 12MP टेलीफ़ोटो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 7MP कैमरा दिया गया है। A12 Bionic के साथ कैमरा में इमेज सिग्नल प्रोसेसर और न्यूरल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी के साथ फोन के कैमरा में स्मार्ट HDR फीचर दिया गया है। इसमें जीरो शटर Lag के साथ-साथ कई फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें पिक्चर लेने के बाद पोर्ट्रेट मोड में फोटो की डेप्थ को बदला जा सकेगा। यह फीचर अभी तक किसी कैमरा में उपलब्ध नहीं था। इससे 4k वीडियो शूट किया जा सकेगा।

LIVE TV