पद्मावती के गाने पर झूमी यादव घराने की बहू, वीडियो वायरल
लखनऊ: पूरे देश में पद्मावती को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. रोज नए-नए विवाद सामने आ जाते हैं. इस फिल्म के विरोध में एक्ट्रेस और डायरेक्टर का सिर काटने की धमकी तक मिल चुकी है. अब इस विरोध की आग मुलायम सिंह यादव के घर तक पहुंच गई है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने इस फिल्म के गाने पर डांस करके विवादों में घिर गई हैं.
अपर्णा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह घूमर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धमकी भी दी है.
दरअसल अपर्णा ने ये डांस अपने भाई की सगाई में किया है. अपर्णा के भाई अमन बिष्ट की सगाई लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में थी. सगाई में अपर्णा ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी.
स्टेज पर पद्मावती के घूमर गाने पर डांस किया. वीडियो के वायरल होने के बाद कई राजपूत संगठनों ने उनका विरोध किया है.
यह भी पढ़ें : IFFI में बैन होने के बाद केरल फिल्म फेस्टिवल में ‘एस दुर्गा’ को मिली जगह
संगठनों के अनुसार, अपर्णा यादव जिस परिवार की बहू हैं, उन्हें यह सब शोभा नहीं देता है. कुछ लोगों ने कहा कि जिस गाने को लेकर उनका समाज दर्द महसूस कर रहा है, उस पर वह नृत्य करती हैं तो यह उनकी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. वह हमें चिढ़ा रही हैं. हमें दर्द देने की कोशिश कर रही हैं, वह ऐसा न करें तो ही उनके लिए बेहतर होगा.
इस फिल्म पर काफी समय से विवाद चल रहा है. लोगों का मानना है कि इस फिल्म में जिस तरह से रानी पद्मावती को दिखाया गया है. वैसे राजपूत राजाओं की रानियां डांस नहीं करती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=-sRV8DH3C8I