एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ा, मारपीट की धारा बढ़ाने के लिए दरोगा ने मांगी थी रिश्वत

लखनऊ के चिनहट में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया जहां उनके पास से एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के पांच हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

आरोप है कि, मारपीट के मामले में दरोगा ने धारा बढ़ाने के नाम पर दस हजार की रिश्वत मांगी थी और पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मुख्यालय में की थी।

वहीं एंटी करप्शन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिनहट के गंगा विहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार मिश्र को उसके भाई मोहित कुमार ने पीटा था इस मामले में मनोज ने भाई के खिलाफ चिनहट थाने में मारपीट और धमकाने का केस दर्ज कराया था।

वही मामले को ध्यान में रखते हुए  दरोगा प्रदीप कुमार यादव को दी गई थी। जहां प्रदीप ने मामले में धारा बढ़ाने और कार्रवाई करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन की ट्रैपिंग टीम को पीड़ित मनोज के साथ लगाया गया था।

LIVE TV