एक और गलती बनी हार्दिक की मुसीबत, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर खिंचाई

हार्दिक पटेलअहमदाबाद। पाटीदारों के आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर उतरा एक नौजवान आज गुजरात का सबसे बड़ा युवा नेता बनकर उभर चुका है। भाजपा विरोधी कांग्रेस पार्टी की राजनीति इसी नवयुवक और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के इर्दगिर्द घूम रही है। वैसे तो अक्सर ही किसी ना किसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले हार्दिक पटेल एक बार फिर से चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है।

इस बार वह चलती बुलेट पर दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर खबरों में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त हार्दिक पटेल का सड़क पर बुलेट चलाते वक्त दिया गया एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है।

विवाद समाप्ति के लिए संस्थागत मध्यस्थता की जरूरत : प्रधान न्यायाधीश

बता दें इस वीडियो को लेकर हार्दिक पटेल के साथ-साथ पत्रकार राहुल कंवल को भी लोग ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं।

राहुल कंवल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के सिलसिले में शनिवार को चलती बाइक में हार्दिक पटेल का इंटरव्यू लिया। इस दौरान पटेल जहां बिना नंबर वाली बुलेट चला रहे थे तो वहीं पत्रकार कंवल उनके पीछे बैठे हुए थे और उनसे सवाल पूछ रहे थे।

इस बातचीत के दौरान दोनों में से किसी ने भी हेल्मेट नहीं पहना था। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया लोगों ने पाटीदार नेता और पत्रकार दोनों को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसमें कुछ लोग उन्हें हेल्मेट पहनने का सुझाव दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि हार्दिक और कंवल दोनों ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

गुजरात चुनाव : मतदान ख़त्म होते ही जेटली ने किया ऐलान, भाजप की जीत निश्चित

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण चरण के तहत शनिवार को 89 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण के चुनाव में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मोरबी, जामनगर, कच्छ, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जैसे वीआईपी जिलों में पहले चरण का मतदान हो गया।

मंदिर-मस्जिद दोनों ही बने- पटेल

इस इंटरव्यू में हार्दिक पटेल से राहुल कंवल ने अयोध्या विवाद को लेकर सवाल किया, जिसपर हार्दिक ने कहा कि वह चाहते हैं कि वहां राम मंदिर और मस्जिद दोनों ही रहें।

‘ओवरलोडिंग’ के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वहां राम मंदिर और बाबरी मस्जिद दोनों ही रहें, लेकिन राम मंदिर का निर्माण कर देने से क्या लोगों को नौकरियां मिलेंगी?हार्दिक ने सवाल दागते हुए कहा कि भाजपा असल मुद्दों से पीछे हट रही है।

https://youtu.be/990vttryDY8

LIVE TV