ऋषि ने गुस्से में किया ट्वीट, कहा- मौत के कुछ घंटे बाद खो जाती है पहचान

मुंबईः श्रीदेवी के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. अपने ट्वीट से चर्चा में रहने वाले ऋषि कपूर ने उनके देहांत के बाद भी कई ट्वीट किए. इन ट्वीट में दुख के साथ गुस्सा भी साफ झलक रहा है. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए ऋषि ने अपना ट्विटर स्क्रीन काला कर दिया है. ऋषि ने लिखा है कि वह इस खबर से काफी दुखी हैं.

श्रीदेवी के निधन

दरअसल ऋषि ने दुबई से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत आने की खबरों पर मीडिया में उनके शव को ‘बॉडी’ कहे जाने पर भी गुस्सा जताया है. ऋषि ने कहा है कि मौत के कुछ घंटे बाद ही आपकी पहचान खो जाती है और आप महज ‘बॉडी’ बनकर रह जाते हैं. साथ ही ऋषि ने नसीहत दी कि उन्हें बॉडी ना कहा जाए.

यह भी पढ़ेंः दोपहर बाद प्राइवेट प्लेन से मुबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं. जबकि बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उस समय मुंबई में थीं.

साल 2012 में 15 साल बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी.

कुछ समय पहले श्रीदेवी ने इस अपकमिंग फिल्‍म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म के लीड एक्‍टर शाहरुख खान होंगे. यह फिल्‍म शाहरुख की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘जीरो’ है.

LIVE TV