Angry birds पर बना दी एडल्ट मूवी, इसलिए मिला U/A सर्टिफिकेट

Angry birdsमुंबई हॉलीवुड की अपकमिंग मूवी Angry birds को सी.बी.ऍफ़.सी के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। चेयरपर्सन पहलाज निहलानी का कहना है कि इस फिल्म के कंटेंट की वजह से इसको एडल्ट सर्टिफिकेशन मिला है।

इंटरनेशनली इस फिल्म को पी.जी सर्टिफिकेशन मिला है लेकिन इंडिया में यू/ए। इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कोई भी सीन नहीं काटा गया है।

 

Angry birds को U/A सर्टिफिकेशन

पहलाज निहलानी ने कहा कि ये पूरे कमिटी का डिसिजन था कि इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेशन दिया जाए। Angry birds को एडल्ट के सुपरवीजन में बच्चे देखें, इसलिए फिल्म को  इंटरनेशनली पीजी सर्टिफिकेशन दिया गया है । यह रेटिंग इस फिल्म की ज़रुरत को देखते हुए किया गया है।

यह डिसीजन हॉलीवुड की फिल्म “द जंगल बुक” को देखते हुए लिया गया है।

पहलाज निहलानी ने ये भी कहा कि लोगों की इस फिल्म को देखने के बाद ही पब्लिक को पता चलेगा की आखिर U/A सर्टिफिकेशन क्यों दिया गया है। इसलिए कांक्लूजन पर आने से पहले लोगों को ये फिल्म देखनी होगी।

पहलाज निहलानी ने आगे कहा कि इस फिल्म के सर्टिफिकेशन के बारे में बहुत पहले ही तय कर लिया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि इस फिल्म के मेकर्स से कहा गया था कि अगर उन्हें कोई आपत्ति है इस फिल्म के एडल्ट सर्टिफिकेशन को लेकर तो वो लोग रिवाइसिंग कमिटी से पूछ सकते हैं। हालाँकि मेकर्स को कोई आपत्ति नहीं हुई है ।

Angry birds फिल्म बर्ड्स की कहानी पर है। यह बर्ड्स आईलैंड में रहती हैं। इसलिए यह बात साफ़ है कि एडल्ट्स के साथ बच्चे ज़रूर जायेंगे मूवी देखने।

पहलाज निहलानी ने यह भी कहा कि अगर 10 साल का बच्चा मूवी देखने के लिए जा रहा है तो वह बच्चा अकेला तो जायेगा नहीं। इसलिए लोगों को इस मामले में किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाना चाहिए।

LIVE TV