एएमयू प्रोफेसर ने मेयर पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

अर्जुन देव

अलीगढ़। मेयर के अपार्टमेंट की पार्किंग में अतिक्रमण की शिकायत सीएम तक कर चुके अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अब मेयर पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। सोमवार को एसएसपी से मिले प्रोफेसर ने बताया कि शनिवार को पार्किंग में बुलाकर उनसे अभद्रता की गई। एसएसपी ने पूरे मामले की जाँच सीओ सिविल लाइन को सौंपी दी है।

एएमयू प्रोफ़ेसर

मेयर फुरकान अहमद के खिलाफ एएमयू प्रोफेसर ने अपार्टमेंट की पार्किंग में अतिक्रमण की शिकायत सीएम तक से कर चुके है। मेयर से अपनी जान का खतरा बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- उप्र : पत्नी व 2 बेटों की हत्या कर फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी

दरअसल एएमयू के वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर डॉ० नसीम अहमद खां की पत्नी जेबा सिद्दीकी भी एएमयू के केमिस्ट्री विभाग में प्रोफेसर हैं। डॉ० नसीम ने बताया कि मेयर बनने से पहले मुहम्मद फुरकान ने शमशाद मार्केट स्थित अफताब हॉल के सामने अलीग हाइट्स अपार्टमेंट बनवाया था।

16 फ्लैट के अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर एक फ्लैट 2014 में उन्होंने खरीद लिया। पार्किंग में कार खड़ी करने की जगह दी गई थी। मगर कुछ समय बाद जगह घिरती चली गई। उनकी कार के लिए स्थान नहीं बचा। आरोप लगाया कि एक तिहाई हिस्सा मेयर ने घेर लिया है। इनकी पांच-छह गाड़ियां खड़ी होती हैं, एक ऑफिस भी बना रखा है। जिसकी स्थानीय प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री तक की गई।

शासन स्तर से कार्रवाई की कवायद शुरू हुई तो दूसरा पक्ष दबाव बनाने लगा। एएमयू वीसी, प्रॉक्टर से भी शिकायत कर दी। दस दिन पूर्व प्रोफ़ेसर की कार क्षतिग्रस्त कर दी। प्रोफेसर ने बताया कि शनिवार की शाम साढ़े चार बजे उन्हें पार्किंग में बुलाया गया। जहाँ मेयर के साथ सात-आठ लोग थे, जो गाली-गलौज करते हुए हमलावर हो गए।

घबराकर वह फ्लैट की ओर भागे तो मेयर ने डंडा फेंककर मारा, जिससे पैर में चोट आयी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर पड़ताल की। तहरीर देने सिविल लाइस थाने भी गए, मगर इंस्पेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें:- मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों ने दमकल वाहन को लगाई आग, पुलिसकर्मी घायल

जिसके बाद एसएसपी से भी शिकायत की है, जिसमें उन्होंने जाँच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीँ प्रोफ़ेसर ने अलीगढ़ के मेयर मोहम्मद फुरकान से अपनी जान का खतरा बताया है।

उनका कहना है कि उन्होंने मेयर द्वारा किये गए अतिक्रमण की शिकायत करते हुए आवाज उठाई है जिसे वह दबाना चाहते हैं। वहीँ अलीगढ़ एसएसपी अजय साहनी ने एएमयू प्रोफ़ेसर द्वारा दी गई शिकायत पर जाँच कर कार्रवाई की बात कही है।

LIVE TV