AMU के VC ने छात्रों से लगाई पढ़ाई सुचारू रूप से करने की गुहार, जारी किया वीडियो

REPORT:-ARJUN/ALIGHARH

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तारीक मनसूर के द्वारा छात्रों से पढ़ाई सुचारू रूप से करने के लिए जारी किया गया एक वीडियो, एएमयू प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को अध्यापन कार्य शुरू हो जाने का किया दावा छात्रों ने एएमयू इंतजा मियां के पदाधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर बनाकर किया प्रदर्शन।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले 13 दिसंबर से एनआरसी व सी ए ए पर छात्र लगातार धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं, 15 दिसंबर को छात्र और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद हालात बिगड़ गए थे, तब से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्वविद्यालय में पढ़ाई का काम ठप है.

AMU प्रशासन

पिछले कुछ दिनों से छात्रों द्वारा परीक्षाओं का भी बहिष्कार कर दिया गया था जिसके चलते परीक्षाएं शुरू नहीं हो पाई, लेकिन ए एम यू प्रशासन की तरफ से वाइस चांसलर के द्वारा छात्रों से शांति की अपील करते हुए पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया है.

आजमगढ़ में बेकाबू ट्रक पलटा, 1 व्यक्ति की कुचलने से मौत

जिसके चलते आज कुछ डिपार्टमेंट्स में पढ़ाई शुरू हुई है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर राहत अबरार ने जल्द ही कैंपस का माहौल सही हो जाने का दावा किया है साथ ही उन्होंने कुछ दिनों में परीक्षा की नई तिथि का ऐलान किए जाने की भी बात कही है.

वहीं छात्रों ने आज प्रदर्शन के दौरान एएमयू के वाइस चांसलर सहित अन्य पदाधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर व मॉडल बना कर प्रदर्शन किया।

LIVE TV