आजादी का अमृत महोत्सव: भाजपा ने यूपी में दो दिवसीय तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज से राज्य भर में दो दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ निकाला गया , जिसके बाद पार्टी लोगों से संपर्क करेगी और उनसे अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह करेगी।अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए मेरठ जिला 5 हजार वर्ष पूर्व मनाई जाने वाली एक अलौकिक परंपरा को फिर से जीवंत और अद्भुत रूप देने की तैयारियों में जुटा हुआ है। तो चलिए बताते हैं कि क्या थी वह परंपरा और क्या है शासन-प्रशासन की तैयारी?

जानिए क्या थी महाभारत काल में परंपरा ?

भाजपा महासचिव अमर पाल मौर्य ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली जा रही इस यात्रा में विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक में राज्य में 4.50 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा था। सीएम ने आदेश दिया था, “तिरंगा अभियान के तहत सभी आवासों, सरकारी और निजी कार्यालयों और भवनों और अन्य प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।” लोगों को सेल्फी लेने और उन्हें https://harghartirang.com/ पोर्टल पर पोस्ट करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। मौर्य ने कहा, “आज से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक, पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक घर में एक तिरंगा प्रदर्शित हो।”

एक विशेष घाट का होगा निर्माण
मवाना एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर फतेहपुर प्रेम में शाम 5:30 बजे आरती का आयोजन किया जाएगा।लेकिन गंगा जी के घाट पर ही एक विशेष घाट का निर्माण होगा। जिसे देश के काशी और हरिद्वार के घाटों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां होने वाली आरती का समय और क्रम भी ठीक वैसे ही होगा, जैसे हरिद्वार और बनारस में होता है, भविष्य में भी निरंतर इस आरती का आयोजन होता रहेगा।

LIVE TV